सूरज पंचोली ने अपनी शिकायत में कहा है, 'पुनीत वशिष्ठ और कुछ बड़े संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत स्टोरी चलाई जा रही है। इस तरह के पोस्ट के लिए पुलिस को उनसे जवाब तलब करना चाहिए और यदि उनके पास कोई सबूत नहीं है, तो कार्रवाई होनी चाहिए।' वहीं दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।