दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के निधन के बाद अभिनेता सूरज पंचोली का नाम एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर दिशा और सूरज के रिश्तों को लेकर किस्से लिखे जा रहे हैं। सूरज ने शनिवार को एक बयान जारी कर इन सभी अफवाहों को निराधार बताया है। सूरज ने कहा है कि सुशांत से उनकी कभी लड़ाई नहीं हुई और सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा को वह जानते तक नहीं।