अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में आए हैं सूरज पंचोली। सूरज पंचोली और दिशा सालियान को लेकर न जाने कितनी कहानियां सोशल मीडिया पर गढ़ी जा चुकी हैं। इसी से तंग आकर पहले तो सूरज पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई और फिर अब सोशल मीडिया छोड़ने का ही एलान कर दिया है।