मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की हाई प्रोफाइल शादी के बाद 10 मार्च को मुंबई के जियो पार्क में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। अंबानी परिवार के इस समारोह में बॉलीवुड के सितारों के अलावा, खेल और राजनीति जगत के कई जाने-माने चेहरे भी नजर आए। पहले शादी और बाद में इस रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। इन्हीं में से एक वीडियो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का है।