आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी अभिनीत मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी है। मोहित सूरी निर्देशित इस डार्क थ्रिलर फिल्म ने अभी तक करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म 7 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और करीब एक महीने से भी अधिक समय के बाद भी फिल्म की कमाई धीमे-धीमे आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म की कामयाबी की खुशी में मलंग के निर्माताओं ने गुरुवार की रात जबर्दस्त पार्टी का आयोजन किया है।