कभी-कभी फिल्मों में ऐसा होता है कि सहायक कलाकार हीरो और हीरोइन से ज्यादा चर्चा बटोर ले जाते हैं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं जो साइड रोल से हिट हुए हैं, ऐसे ही एक कलाकार हैं सुजीत कुमार। भले ही आप इन्हें इनके नाम से न जानते हो लेकिन तस्वीर देखकर आप इन्हें जरूर पहचान गए होंगे। 'आराधना', 'महबूबा', 'हाथी मेरे साथी' और 'अमर प्रेम' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले सुजीत कुमार का 7 फरवरी को जन्मदिन है।