बड़े पर्दे पर आपने कई ऐसी लव स्टोरीज देखी होंगी जो आपके दिल को छू गई होंगी लेकिन कई कुछ रीयल लव स्टोरीज रील लव स्टोरीज से बढ़कर होती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी थी सुनील दत्त और नरगिस की। दोनों की लव स्टोरीज के आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कुछ अनुसने किस्से जो आपके भी दिल को छू जाएंगे।