घायल, सलाखें, दामिनी और गदर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले अभिनेता सनी देओल का जन्म 19 अक्तूबर 1956 को पंजाब में हुआ था। सनी ने अपने खास अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई। दमदार एक्शन और बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी के जरिए वो करोड़ों फैंस के दिलों के बस गए। सनी देओल ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखा है। कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने अपनी शादी की बात को भी काफी समय तक छिपाए रखा।
सनी देओल ने छिपाई थी शादी की बात, इसलिए पत्नी रहती हैं लाइम लाइट से दूर
सनी देओल ने छिपाई थी शादी की बात, इसलिए पत्नी रहती हैं लाइम लाइट से दूर