बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर अभिनेत्री कंगना रणौत और उर्मिला मातोंडकर आमने-सामने हैं। आरोप-प्रत्यारोप की बीच कंगना ने गुरुवार को अपनी बात रखने के लिए पूर्व एडल्ट और अब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम का सहारा लिया। उन्होंने सनी लियोनी के नाम का इस्तेमाल नारीवाद को समझाने के लिए लिया था। कंगना के इस बयान पर अब सनी लियोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।