सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (ब्यूरो) की जांच जारी है। सुशांत की मौत के बाद पहले बॉलीवुड के एक 'गैंग' को निशाना बनाया गया। वहीं गुटबाजी और खेमेबाजी को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई सितारों को ट्रोल किया जाने लगा। इन सबके बीच मामला पूरी तरह तब पलट गया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई। मुंबई और पटना पुलिस के बाद फिलहाल अब केस सीबीआई के हाथ में है। बीते 85 दिन में सुशांत केस में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अब तक इस मामले में कब और क्या हुआ है।