अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इन दिनों रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है। इस बीच खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के साथ मिलकर एक कंपनी खोली थी। जिसके डोमेन और आईपी ऐड्रेस को बदल दिया गया। यह बदलाव अभिनेता की मौत के बाद किया गया है।