अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में पुलिस की पूछताछ में यशराज फिल्म्स के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा ने एक नया खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के आरोपों को झूठा करार देते हुए बताया है कि भंसाली से 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म में सुशांत को अभिनेता लेने को लेकर कोई बातचीत ही नहीं हुई। उन्होंने तर्क देते हुए पुलिस को बताया है कि अगर उनके कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत रहते हुए सुशांत जब 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' कर सकते हैं तो 'बाजीराव मस्तानी' क्यों नहीं?