सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में दिवंगत अभिनेता की हत्या की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने जहर देने की थ्योरी से भी इनकार किया है जिसका दावा अभिनेता का परिवार कर रहा था। एम्स की रिपोर्ट के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।