अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस लगातार उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। सोमवार को पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए हिंदी सिनेमा के जाने- माने फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पहुंचे तो इस पूछताछ को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कहा ये भी गया कि ये जांच एक फिल्म आलोचक के खुलासे पर हो रही है। मुंबई पुलिस ने इससे साफ इनकार किया है। वहीं संजय लीला भंसाली ने पुलिस को यही जानकारी दी है कि उन्होंने सुशांत को किसी भी फिल्म से बाहर नहीं किया था और पिछले चार साल से तो वह उनसे मिले भी नहीं हैं।