मुंबई पुलिस ने भंसाली से पूछताछ उनका नाम रूटीन जांच में सामने आने पर ही की। उनसे दूसरे लोगों की तरह ज्यादा लंबी पूछताछ भी नहीं हुई। संजय ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने सुशांत को अपनी फिल्में ऑफर कीं उस समय वह फिल्म 'पानी' में व्यस्त थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने यही कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऐसे कलाकार की तलाश थी जो काम पर पूरा ध्यान दे सके। सुशांत उस समय यशराज फिल्म की फिल्म 'पानी' में व्यस्त थे। इसलिए, उन्होंने खुद काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद भंसाली ने भी उनसे दोबारा नहीं पूछा।