सीबीआई और ईडी के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रहा है। एनसीबी ने यह जांच तब शुरू की जब रिया चक्रवर्ती की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई जिसमें ड्रग्स को लेकर बातें की गई थीं। अब खबर है कि ड्रग्स के मामले में सक्रिय होने पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।