उदीयमान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच के दौरान इसमें नशीले पदार्थों के सेवन का मामला ढूंढ रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सेल्फ गोल ने अब इसकी टीम को अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि एनसीबी की जांच से सुशांत सिंह राजपूत की छवि को जो नुकसान पहुंचा है, उसके चलते इस मामले को अब आराम से हल करने के निर्देश ऊपर से मिले हैं। और, इस बीच ये भी साफ हो गया है कि एनसीबी के पास दीपिका पादुकोण, उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के खिलाफ फिलहाल कोई सबूत नहीं है।