रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी इनकम टैक्स रिटर्न्स (आईटीआर) सौंप दी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती कई आरोपों का सामना कर रही हैं। बीते महीने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया और उनके परिवार पर उनके बेटे के पैसे हड़पने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। इस संदर्भ में ईडी ने रिया चक्रवर्ती सहित उनके भाई और पिता से पूछताछ की।