दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे। दिवंगत अभिनेता के दोस्तों से लेकर उनके परिजनों तक ने रिया को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। कई आरोपों में एक बड़ा आरोप था कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने सुशांत को उनके परिवार से दूर कर दिया। यही नहीं रिया ने सुशांत के पूरे स्टाफ को भी बदल दिया, जिससे सुशांत किसी के भी संपर्क में न रह पाएं।