सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जांच कर रहा है। ड्रग्स का लेनदेन करने और इस्तेमाल करने पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। रिया के अलावा उनके भाई शौविक सहित कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत को कहां और कैसे ड्रग्स की लत लगी थी।