एनडीपीएस कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका रद्द कर दी और न्यायिक हिरासत तीन नवंबर तक आगे बढ़ा दी। शोविक की कस्टडी एक दिन पहले खत्म हो रही थी, जिसके बाद एनसीबी ने दोबारा उसे कोर्ट के सामने पेश किया। एनसीबी ने शोविक को चार सितंबर को गिरफ्तार किया था। नौ सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में रहने के बाद शोविक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और तभी से वह जेल में है।