14 जून को दोपहर के वक्त ये खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट पर मिला है, तो इस पर किसी को विश्वास नहीं हुआ। पुलिस ने जानकारी दी कि सुशांत ने खुदकुशी कर ली है। कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर सुशांत के शव की तस्वीरें और वीडियोज तैरने लगीं। इस घटना को तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन लोग अपने चहेते अभिनेता की मौत की सच्चाई को जानने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। देश की तीन बड़ी जांच एजेंसिया सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हैं। इन सबके बीच सुशांत का परिवार सबसे ज्यादा मुश्किलों से गुजर रहा है। सुशांत की बहन मीतू सिंह ने हाल ही में अपने भाई और मां की तस्वीर साझा करते हुए अपना दुख जाहिर किया।