पुलिस भी एक्टर की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। पुलिस उनके करीबियों के बयान ले रही है। सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट कर दिया कि सुशांत की मौत की जांच प्रोफेशनल राइवलरी के एंगल को ध्यान में रखकर भी की जाएगी। सुशांत के करीबी दोस्त महेश के बाद उनके पिता से भी पुलिस ने बात की और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया।