अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग आखिरकार पूरी कर ली है। विनिल मैथ्यू के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद रोक दी गई थी। अब जाकर फिल्म के कलाकारों ने इस फिल्म पर अपने काम को पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट साझा करके अपने प्रशंसकों को दी है।