वरिष्ठ टीवी अभिनेत्री निशि सिंह भदली (Bhadli) को लकवे ने एक बार से प्रभावित किया है और दवाइयों में मोटा खर्च होने की वजह से अब उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनके पति लेखक और अभिनेता संजय सिंह भदली ने बताया है कि वह अपनी पत्नी के इलाज में अपना फ्लैट तक गिरवी रख चुके हैं। अब उनके पास फूटी कौड़ी तक नहीं बची है। पत्नी की देखभाल में लगे रहने की वजह से उनके पास कोई काम भी नहीं है और परिवार से वह मदद ले नहीं सकते।