ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों में सीधा मुकाबला होने का समय लौट आया है। सिनेमाघरों में 'पेनिनसुला' जैसी चर्चित जॉम्बी थ्रिलर और खतरनाक हॉरर 'कम प्ले' रिलीज हो रही है। वहीं, ओटीटी पर भी इस वीकएंड मसाला कम नहीं है। एक एक करके चलिए आपको बताते हैं इस वीकएंड पर आपके लिए थिएटर से लेकर मोबाइल तक उपलब्ध मनोरंजन सामग्री के बारे में। इत्मीनान से पढ़िए और आराम से तय कीजिए कि आपको अपने जीवन के बेशकीमती घंटे कहां इस्तेमाल करने हैं?