सलमान खान का नाम कई लड़कियों से जुड़ा, जिनमें से ज्यादातर उनकी को-स्टार्स ही रहीं। चाहे बात संगीता बिजलानी की हो, सोमी अली की या फिर ऐश्वर्या राय की। इनमें से कुछ हसीनाओं के साथ सलमान का रोमांस सीरियस चला तो कुछ के साथ उनकी आज भी दोस्ती है। लेकिन ये बात किसी ने नहीं सोची होगी कि सलमान खान कभी जूही चावला के अलावा किसी और से शादी ही नहीं करना चाहते थे।