बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान भले ही कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन फिर भी वो हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। शाहरुख खान ही नहीं बल्कि उनके तीनों बच्चे भी लाइम लाइट बटोरते हैं। शाहरुख भी अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ समय व्यतीत करते हुए दिखाई देते रहते हैं। अब हाल ही में शाहरुख का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अपने बेटे आर्यन के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आर्यन के साथ एक अभिनेत्री भी हैं। जिन्हें पहचानना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा।