ये अभिनेत्री हैं टेलीविजन से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली टिया बाजपेयी। टिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग्स की बात सामने आने के बाद टिया ने खुद की छवि को पाक- साफ बताने के लिए अपना ड्रग टेस्ट करवाया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। साथ ही टिया ने अपने साथी कलाकारों से भी ऐसा करने की अपील की है।