म्यूजिक लेबल टी सीरीज लॉकडाउन के इस दौर में संगीत प्रेमियों को उत्साहित करने के लिए एक और म्यूजिक वीडियो 'तेरी यारी' लेकर आ रहा है। भूषण कुमार के निर्माण में बना ये म्यूजिक वीडियो तीन दोस्तों की गहरी दोस्ती की बातें करता है। दोस्ती की कसमें वादे करते इस गीत को मिलिंद गाबा, किंग काजी और आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने गाया है और यह म्यूजिक वीडियो इन तीनों पर ही फिल्माया भी गया है।