'ओ साकी साकी', 'तेरा बन जाऊंगा' से लेकर 'अंखियों से गोली मारे' और 'एन्नी सोनी' जैसे गानों से 2019 में दर्शकों का दिल जीतने वाली तुलसी कुमार ने इस साल भी अपना करिश्मा दोहराने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने फिल्म मलंग के गाने फिर ना मिलें कभी के रिप्राइज वर्जन को अपनी आवाज से सजाया है। गाने के बोल फिर न मिलें हैं जो फिल्म के शीर्ष के गानों में एक है।