देशभर में 'ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी ही शांति के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर सभी ने अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद दी। बॉलीवुड से भी एक रात पहले से ही ईद की शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन इस ईद के त्योहार पर अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मायूस नजर आईं। इसकी वजह थी उनकी नानी का इस साल साथ ना होना।