बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने शिवसेना ज्वॉइन करने के बाद एक बार फिर अभिनेत्री कंगना रणौत पर निशाना साधा है। उर्मिला ने कहा है कि कंगना रणौत को 'बेवजह अहमियत' दी गई। बीजेपी और शिवसेना के बीच उस समय जुबानी जंग तेज हो गई थी जब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से कर दी थी। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में दिए गए बयानों के वक्त ये भी बयान दिया था। कंगना और उर्मिला के बीच काफी जुबानी जंग हो चुकी है।