उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिनी मुंबई दौर इस समय देश में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। मंगलवार शाम को मुंबई पहुंचे योगी ने बुधवार की सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड को प्रतीकात्मक तौर पर लॉन्च किया। इसके तुरंत बाद ही उनकी मीटिंग फिल्मकारों और जाने-माने उद्योगपतियों के साथ शुरू हो गई।