प्रतिभावान कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से अपना करियर शुरू करने वालीं वाणी कपूर का लुक इन दिनों बदला बदला सा है। वह अपनी अगले महीने ब्रिटेन में शूट होने जा रही फिल्म बेलबॉटम के किरदार में ढलने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं। फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ और फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद फिल्म बेलबॉटम में अक्षय कुमार के साथ मिले काम करने के मौके को वह अपनी किस्मत का परिणाम मानती हैं।