वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध कर हमेशा हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। उनकी शादी की तैयारियां बड़े ही धूम धाम से की जा रही है। वरुण और नताशा की शादी के रस्म और रिवाज भी बेहद ही शानदार ढंग से होंगे और ये फंक्शन करीब 5 दिन तक चलेगा। बता दें कि नताशा के हाथ में वरुण के नाम की मेहंदी लगाने की जिम्मेदारी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा को सौंपी गई है। शुक्रवार को वरुण और नताशा की शादी में होने वाली मेहंदी की रस्म के लिए वीणा मुंबई से अलीबाग पहुंची थी। तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा जिन्हें सौंपी गई है नताशा की मेहंदी की जिम्मेदारी।