कभी पूरब का मैनचेस्टर कहलाने वाले शहर कानपुर ने हिंदी सिनेमा को कई नामी हस्तियां दी हैं। डेविड धवन यहीं पढ़े लिखे। अभिजीत ने यहीं के हेलियंस म्यूजिक बैंड से गाने की शुरूआत की और अब आ रहे हैं वरुण वी शर्मा। यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे वरुण सोमवार का दिन अपने माता पिता के आशीर्वाद के साथ मना रहे हैं। दरअसल नौ नवंबर उनका जन्मदिन होता है।