विनोद मेहरा के बारे में कहा जाता था कि उन्हें हर किरदार को जीना आता था। हीरो का दोस्त, पुलिसवाला, वकील, भाई, पिता और अंकल जैसे किरदार उन्होंने बखूबी निभाए। भले ही वो खुद को मेनस्ट्रीम अभिनेता के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर पाए लेकिन उनकी बॉलीवुड में एक खास जगह थी। 30 अक्तूबर को उनकी 65वीं पुण्यतिथि है।