बॉलीवुड के चार एसोसिशन सहित 34 फिल्म निर्माता, दो निजी चैनलों पर गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे। बॉलीवुड के इस कदम को लेकर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कोई इसे सही बता रहा है तो कोई इसकी आलोचना कर रहा है। हाल ही में जब फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इसे लेकर बॉलीवुड पर निशाना साधा तो निर्माता और अभिनेता निखिल द्विवेदी ने उन्हें जवाब दे दिया।