बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बीते दिनों एक वीडियो जारी कर लोगों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर योगदान देने की अपील की थी। वीडियो में अक्षय ने बताया कि वे अपनी बेटी को रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की कहानी सुना रहे थे। उसी कहानी की तरह उन्होंने देशवासियों से गिलहरी और वानर बनने की अपील भी की। लेकिन अब अक्षय का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वे मंदिर में दान करने के लिए मना कर रहे हैं।