अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बेबाकी से अपनी राय दे रही हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर भी खुलकर बोलती रहती हैं। बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया, जिसके बात कंगना ने कहा अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो तो कई बड़े सितारे जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि इंटस्ट्री में 99 प्रतिशत लोग ड्रग का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना रनौत खुद एक अभिनेता पर ड्रग लेने का दबाव बना चुकी हैं।