इम्तियाज अली की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'लैला मजनू' आज रिलीज हो गई। फिल्म में आपको वो सब कुछ देखने को मिलेगा जिसके लिए इम्तियाज फेमस हैं। प्यार के लिए हद से गुजर जाने की दास्तां है 'लैला मजनू'। इससे पहले आपने इम्तियाज अली की फिल्मों में लव स्टोरी ही देखी होगी लेकिन इस बार आप देख पाएंगे कि कैसे 'प्यार में पागल' हुआ जाता है। आज हम आपको वो 5 कारण बताएंगे जिसकी वजह से आपको ये फिल्म देखने के लिए एक बार सिनेमाघरों का रुख जरूर करना चाहिए।