निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का आज जन्मदिन है। उन्हें बॉलीवुड का सुपरहिट डायरेक्टर कहा जाता है। इतना ही नहीं मौजूदा पीढ़ी के साथ ही हमसे पहले की पीढ़ी भी यश चोपड़ा की फैन रही है। उन्होंने सिर्फ सुपरहिट फिल्में ही नहीं दीं बल्कि कई शानदार कलाकारों को पहचान दिलाने में भी उनका खास योगदान रहा। अलग-अलग दौर में विभिन्न तरह की फिल्में बनाने वाले यश चोपड़ा ने हमेशा समाज की नब्ज थामकर पर्दे पर प्रेम कहानियों को बुनने का प्रयास किया। 21 अक्टूबर 2012 को उनका निधन हो गया।