योगिता बाली 70 और 80 के दशक की ऐसी हीरोइन थीं जिनके ना सिर्फ काम से सभी प्रभावित थे बल्कि उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने थे। किशोर कुमार तक इस हीरोइन के प्यार में पड़ गए थे। जानते हैं आज ये हीरोइन कहां है और क्या कर रही है ?योगिता बाली को करियर में वो सब मिला जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी ।