हाल ही में यूगोव (YouGov) का एक सर्वे सामने आया है। सर्वे में 2019 की 'मोस्ट एडमायर्ड वुमेन' के नाम शामिल हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर छह बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम हैं जबकि इस लिस्ट में भारतीय सिनेमा से भी पांच सेलेब्स ने अपनी जगह बनाई है।