चीनी एप टिक टॉक भले की भारत में बैन हो गया हो लेकिन इसकी लोकप्रियता दूसरे देशों में अब भी बरकरार है। दूसरे देशों में टिक टॉक का इस्तेमाल करने वाले अब भी कई लोग हैं जो स्टार बन गए हैं। इस बीच अमेरिका की 16 साल की टिक टॉक स्टार चार्ली डीएमेलियो इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह टिक टॉक पर खास रिकॉर्ड बनाने की वजह से चर्चा में हैं।