साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers: Endgame) ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में तहलका मचा दिया है। अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज इस फिल्म के पहले ही दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेने का अनुमान लगाया जा रहा है। कुछ देशों में यह फिल्म 24 और 25 अप्रैल को ही रिलीज हो चुकी है। इन देशों की पहले दिन की ओपनिंग हजार करोड़ रुपये से ऊपर की बताई जा रही है।