पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सूडानी सिनेमा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच दिया है। इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसे हुआ है जब एक फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकन भरा है। इस फिल्म का नाम 'यू विल डाई एट 20' है। सूडानी निर्माता अमजद अबु अलाला ने इस फीचर फिल्म को 2021 में होने वाले अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी के लिए नामांकन भरा है।
इस बात की जानकारी फिल्म 'यू विल डाई एट 20' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करके दी गई है। इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'हमें यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि सूडान पहली बार अमजद अबु अलाला की फिल्म 'यू विल डाई एट 20' के नामांकन के साथ अकादमी पुरस्कारों की रेस में शामिल हुआ है। इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी के लिए नामांकन भरा है।
पोस्ट में आगे लिखा है, सूडानी सिनेमा के इतिहास में केवल आठ फीचर फिल्म हैं। यह देश के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करता है। साथ ही स्थानीय फिल्मकारों की एक नई लहर के लिए दरवाजे खोलता है, जो अपनी कहानियों, आवाजों, नजरिए के लिए देश और विदेश में दर्शकों द्वारा गले लगाती हैं।' सोशल मीडिया पर 'यू विल डाई एट 20' का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। सिनेमा प्रेमी कमेंट के जरिए इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
'यू विल डाई एट 20' को पिछले साल वेनिस फिल्म फेस्टिवल में द लायन ऑफ द फ्यूचर पुरस्कार मिल चुका है। इस फिल्म को एल-गौना फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया जा चुका है, जहां पर भी फिल्म ने पुरस्कार जीता है। आपको बता दें कि ऑस्कर पुरस्कार को कोरोना महामारी के चलते अगले साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इस पुरस्कार का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जाएगा।
पढ़ें: Hollywood News: आ पहुंची ‘मुलान’ के मोबाइल पर पहुंचने की घड़ी, ‘टॉम एंड जेरी’ की भी रिलीज डेट तय
सूडानी सिनेमा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच दिया है। इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसे हुआ है जब एक फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकन भरा है। इस फिल्म का नाम 'यू विल डाई एट 20' है। सूडानी निर्माता अमजद अबु अलाला ने इस फीचर फिल्म को 2021 में होने वाले अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी के लिए नामांकन भरा है।
इस बात की जानकारी फिल्म 'यू विल डाई एट 20' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करके दी गई है। इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'हमें यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि सूडान पहली बार अमजद अबु अलाला की फिल्म 'यू विल डाई एट 20' के नामांकन के साथ अकादमी पुरस्कारों की रेस में शामिल हुआ है। इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी के लिए नामांकन भरा है।
पोस्ट में आगे लिखा है, सूडानी सिनेमा के इतिहास में केवल आठ फीचर फिल्म हैं। यह देश के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करता है। साथ ही स्थानीय फिल्मकारों की एक नई लहर के लिए दरवाजे खोलता है, जो अपनी कहानियों, आवाजों, नजरिए के लिए देश और विदेश में दर्शकों द्वारा गले लगाती हैं।' सोशल मीडिया पर 'यू विल डाई एट 20' का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। सिनेमा प्रेमी कमेंट के जरिए इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
'यू विल डाई एट 20' को पिछले साल वेनिस फिल्म फेस्टिवल में द लायन ऑफ द फ्यूचर पुरस्कार मिल चुका है। इस फिल्म को एल-गौना फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया जा चुका है, जहां पर भी फिल्म ने पुरस्कार जीता है। आपको बता दें कि ऑस्कर पुरस्कार को कोरोना महामारी के चलते अगले साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इस पुरस्कार का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जाएगा।
पढ़ें: Hollywood News: आ पहुंची ‘मुलान’ के मोबाइल पर पहुंचने की घड़ी, ‘टॉम एंड जेरी’ की भी रिलीज डेट तय