एल्टन जॉन ने माइकल को बताया मानसिक तौर से बीमार
सिंगर एल्टन जॉन ने माइकल जैक्सन को मानसिक तौर से बीमार बताया है। दरअसल एल्टन ने अपने मेमॉयर मी (Me) में माइकल का जिक्र करते हुए उन्हें मानसिक तौर से बीमार बताया और साथ ही साथ उन्होंने माइकल की संगत को डिस्टर्बिंग यानी तकलीफदेह भी करार दिया। मेमॉयर में एल्टन ने आगे लिखा- 'सिर्फ भगवान ही जानता है कि वो कौन सा ड्रग्स लेता था। मैंने जब भी पिछले कुछ सालों में उसे देखा हर बार सिर्फ यही सोचा कि उसने (माइकल) ने वो चार्म खो दिया है।'
सिंगर एल्टन जॉन ने माइकल जैक्सन को मानसिक तौर से बीमार बताया है। दरअसल एल्टन ने अपने मेमॉयर मी (Me) में माइकल का जिक्र करते हुए उन्हें मानसिक तौर से बीमार बताया और साथ ही साथ उन्होंने माइकल की संगत को डिस्टर्बिंग यानी तकलीफदेह भी करार दिया। मेमॉयर में एल्टन ने आगे लिखा- 'सिर्फ भगवान ही जानता है कि वो कौन सा ड्रग्स लेता था। मैंने जब भी पिछले कुछ सालों में उसे देखा हर बार सिर्फ यही सोचा कि उसने (माइकल) ने वो चार्म खो दिया है।'