हॉलीवुड से आ रही खबरों के मुताबिक डिज्नी प्लस ने ये जो नई सीरीज ‘शी-हल्क’ बनाने की तैयारी की है ये दरअसल एक वकील जेनिफर वाल्टर्स की कहानी है। ये साइंटिस्ट ब्रूस बैनर की चचेरी बहन है। जरूरत के वक्त एक बार ब्रूस बैनर का खून उसके शरीर में चढ़ा दिया जाता है। बस यहीं से शुरू हो जाती है सीरीज की असली कहानी।